राजनांदगांव। शिवसेना प्रदेश प्रमुख माननीय धनंजय सिंह परिहार, प्रदेश महासचिव डॉ आनंद सिंह मल्होत्रा, प्रदेश महासचिव राकेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन और जिला प्रमुख कमल सोनी, जिला उपाध्यक्ष मोहन सिन्हा और जिला सचिव केके श्रीवास्तव के नेतृत्व में ग्राम बाकल के ग्रामीणों द्वारा सोमवार को गांव में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान सरपंच भारत पटेल, ईश्वर सिन्हा समेत ग्रामीणों ने बीते दिनों ठेकेदार द्वारा लगाए गए आरोप को निराधार बताया। ग्रामीणों ने कहा कि ठेकेदार खुद ग्रामीणों को धमकाता रहा है। अब जब ग्रामीण विरोध में उतर आए हैं तब ठेकेदार उल्टा आरोप लगाने पर तुला हुआ है। ग्रामीणों ने कहा कि लंबे समय से शिवनाथ नदी से रेत खनन का कार्य किया जा रहा है। पंचायत के पूछने पर भी ठेकेदार ने जरूरी दस्तावेज को उपलब्ध नहीं करवाया। इस मामले को लेकर जब कभी ग्रामीण विरोध पर उतरे तब तब ठेकेदार द्वारा जान से मारने की धमकी देता रहा है। इस मामले को लेकर पहले भी खनिज विभाग जिला प्रशासन के समक्ष शिकायत की जा चुकी है फिर भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई। ऐसे में ग्रामीणों ने स्वयं रेत के अवैध उत्खनन को बंद कराने का फैसला लिया। तब जाकर प्रशासन की आंख खुली। सोमवार को ग्राम सभा के बैठक सर्वसम्मति से रेत खनन पर पूरी तरह पाबंदी लगाने का फैसला लिया गया है।

तय समय पर कार्रवाई नहीं हुई तो करेंगे चक्का जाम: शिवसेना

शिवसेना के पदाधिकारियों ने कहा कि जीवनदायिनी शिवनाथ नदी के स्वरूप से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं है। ठेकेदार ने नदी के बहाव को रोककर रेत निकासी का कार्य किया जो प्रकृति के लिए नुकसानदेह है। अभी भी प्रशासन जांच का हवाला देकर चुप्पी साधे हुए हैं जांच रिपोर्ट देने में जबरदस्ती विलंब किया जा रहा है जिसका शिवसेना विरोध करती है। दूरी तय समय पर मामले में उचित कार्रवाई नहीं की गई तो शिवसेना बाकल के ग्रामीणों के साथ मिलकर डोंगरगांव रोड पर चक्का जाम करेगी। इसकी जवाबदेही पूरी तरह प्रशासन की होगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!