अंबिकापुर: मुख्य पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार सरगुजा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोस्कर के मार्गदर्शन व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी (स्वीप) नूतन कंवर के नेतृत्व में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सरगुजा जिले के विभिन्न महाविद्यालयों में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में हॉलीक्रास नर्सिंग कॉलेज अम्बिकापुर में श्रीमती दीपिका नोडल प्राध्यापक स्वीप, प्राचार्य जोनिफर के नेतृत्व में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, आगामी लोकसभा निर्वाचन व विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 से संबंधित शिविर का आयोजन किया गया जिसमें फार्म 6,7,8 एवं 6बी के बारे में जानकारी दिया गया। साथ ही नवीन मतदाताओं का वोटर हेल्पलाईन एप के माध्यम से फॉर्म 6 भरवाया गया।
शासकिय इंजिनियरिंग महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा गोद ग्राम पंचायत मेंड्राखुर्द में रैली निकालकर ग्राम सभा आयोजित कर उपस्थित नागरिकां को शत् प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया, स्वीप टीम सरगुजा के द्वारा सभा में उपस्थित मतदाताओं एवं छात्र-छात्राओं को शत् प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित करते हुए शपथ दिलाई गई।इस मौके पर जिला सरगुजा स्वीप कमेटी से अशोक सिंह, बीपीओ कमलेश वर्मा, बीपीओ रजनीश मिश्रा, प्रीति तिवारी, शालिनी शर्मा, किरण खलखो समेत भारी मात्रा में महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।