अंबिकापुर: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में जिले में कम वोटिंग प्रतिशत वाले क्षेत्रों में विशेष जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को आगामी निर्वाचन में मतदान अवश्य करने प्रेरित किया जा रहा है। इस कड़ी में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप नूतन कुमार कंवर एवं अन्य जिला अधिकारियों द्वारा में डोर टू डोर जाकर मतदाताओं एवं नवीन मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित किया गया।


स्वामी आत्मानंद स्कूल अंबिकापुर, दशमेश पब्लिक स्कूल अंबिकापुर के छात्र छात्राओं द्वारा विशाल रैली और होली क्रॉस सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंबिकापुर के विद्यार्थियों द्वारा शहरी मतदाताओं एवं 70 प्रतिशत से कम वोटिंग वाले मतदान केंद्र से संबंधित क्षेत्र में जागरूक करने के उद्देश्य से विशाल रैली निकालकर पथनाट्य के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान हेतु जागरूक किया गया।


इसी तरह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रघुनाथपुर, और शासकीय महाविद्यालय उदयपुर, में मतदाता जगरूकता के तहत मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया और छात्रों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की जानकारी दी गई। अन्य लोगों को भी मतदान हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर स्वीप सरगुजा की टीम, संस्था के सभी शिक्षक गण विद्यार्थी एवं स्थानीय नागरिकगण उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!