सूरजपुर: कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी रोहित व्यास के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश नंदनी साहू के सफल मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत जिले के मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग कर सशक्त राष्ट्र का निर्माण के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से भटगांव में स्वीप कार्यक्रम के तहत मैराथन एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मैराथन प्रतियोगिता प्रातः 07ः00 बजे प्रारंभ हुई जिसे एस.डी.एम.भैयाथान सागर सिंहराज द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया गया। यह दौड़ बालक स्कूल भटगांव से प्रारंभ होकर मेन रोड होते हुए मिशन चौक से वॉलीबाल ग्राउण्ड शिव मंदिर में संपन्न हुई। मैराथन अंतर्गत 02 कि.मी की दूरी तय की गई। समापन स्थल पर ही वॉलीबॉल खेल का आयोजन भी किया गया। स्वीप मैराथन में स्कूल, कॉलेज, अधिकारी-कर्मचारी, आम नागरिक सहित लगभग 250 के संख्या में महिला/पुरुष प्रतिभागी उपस्थित रहे।
मैराथन प्रतियोगिता के बालक वर्ग में राना प्रथम, कृष्णा द्वितीय व रवि तृतीय रहे। महिला वर्ग में नैना प्रथम, वंदना द्वितीय व पुष्पलता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार वॉलीबाल में बालक वर्ग में विजेता पकनी व उपविजेता लटोरी रहे। बालिका वर्ग में विजेता बरपारा व उपविजेता भटगांव की टीम रही। कार्यक्रम के समापन अवसर पर विजेता खिलाड़ियो को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित करते हुए शत प्रतिशत मतदान करने हेतु शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम में एस.डी.एम.भैयाथान, तहसीलदार भटगांव, सी.एम.ओ.नगर पंचायत भटगांव, जी.एम.एस.ई.सी.एल.भटगांव, स्वीप कार्यक्रम के प्रभारी दिनेश देवांगन, खेल अधिकारी आरती पाण्डेय, सहा.जिला क्रीड़ा अधिकारी शरदेन्दु कुमार शुक्ला, प्राचार्य शा.बालक उ.मा.वि.भटगांव, राजनाथ सिंह, दिनेश कुमार साहू आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, एस.ई.सी.एल., स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, खेल विभाग, नगर पंचायत आदि का विशेष सहयोग रहा।