बलरामपुर: संपूर्णता अभियान के अंतर्गत विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत जमड़ी में ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ के तहत् वृहद वृक्षा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास, विछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास व कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग के मंत्री रामविचार नेताम, सरगुजा सांसद चितांमणि महाराज, सामरी विधायक उद्देश्वरी पैकरा, कलेक्टर रिमिजियुस एक्का तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रेना जमील ने पौधा लगाकर वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया।
दरअसल प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर जिले में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत विगत दिवस ‘‘संपूर्णता अभियान’’ कार्यक्रम के दौरान ग्राम जमड़ी में जनप्रतिनिधियों और जिले के शीर्ष अधिकारियों ने सामुहिक रूप से वृक्षारोपण किया। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अभिशरण से महिला स्व-सहायता समूहों ने भी साथ मिलकर अपने-अपने मां के नाम पर 1000 पौधा रोपण किया। इस अभियान के तहत् निरंतर जिले में 01 लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर स्व-सहायता समूह की महिलाएं, नरेगा के श्रमिक, गणमान्य नागरिक तथा बड़ी संख्या में आमजनों ने भी वृक्षारोपण कर अपनी सहभागिता निभाई।