अंबिकापुर: बेरोजगार युवक को अपने जाल में फंसाकर सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है ठग करने वाले लोग ग्रामीण इलाकों के पढ़े-लिखे बेरोजगारों को अपना शिकार बना रहे है।सरकारी नौकरी का लालच देकर लाखों रुपए ठग रहे हैं। शैलेंद्र राजवाड़े के द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट किया की मेरे व मेरे साथी से 75 लाख रूपय का धोखाधड़ी किया गया है, घटना की गंभीरता पर संज्ञान लेकर तत्काल अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय यादव के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता के द्वारा घटना के आरोपी को तत्काल पता तलाश कर गिरफ्तार करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली भारद्वाज सिंह के द्वारा आरोपी का पता तलाश कर गिरफ्तार करने हेतु टीम गठित कर प्रयास किया जा रहा था, जो साइबर सेल के द्वारा एवं मुखबिर की सूचना पर आरोपी मृगांक सिन्हा एवं अमित पैकरा को पकड़कर थाना लाकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया, जो आरोपियों द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया जिससे आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली भारद्वाज सिंह, साइबर सेल प्रभारी प्रभारी निरीक्षक मो.कलीम खान, निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक नरेश गुप्ता, सहायक उपनिरीक्षक कृष्णा यादव, प्र. आर सुधीर सिंह, महिला आरक्षक स्मिता रागिनी, आरक्षक कुंदन सिंह, अंशुल शर्मा, मनीष सिंह, शिव राजवाड़े, विकाश मिश्रा शामिल रहे।
आरोपियों के द्वारा क्षेत्र में कई लोगों के साथ नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है ठगी के शिकार हुए आम नागरिक घटना की जानकारी सरगुजा पुलिस से अवगत करा सकते हैं।
साथ ही सरगुजा पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी प्रकार के प्रलोभन में आकर धोखाधड़ी का शिकार ना होवे एवं ऐसे प्रलोभन देने वाले व्यक्तियों की सूचना सरगुजा पुलिस को प्रदान करें।
सरगुजा पुलिस आम नागरिकों की सेवा और सुरक्षा मे सदैव तत्पर है।