कोरबा: केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जिला पंचायत सभा कक्ष में केन्द्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से चर्चा की। उन्होने स्व सहायता समूह की महिलाओं से आर्थिक गतिविधियों और उससे होने वाले आवक के बारे में जानकारी ली। बैंक सखी पवन रेखा कंवर ने बताया कि वह मुस्कान स्व सहायता समूह से जुड़कर बैंक सखी के कार्य से निश्चित लाभ अर्जित कर रही हैं। इसी प्रकार दूसरी समूह की महिला ने बताया कि वह दो गाय के माध्यम सेेे रोजाना 8-10 लीटर दूध बेचकर अच्छा लाभ कमा रही है। केन्द्रीय मंत्री ने सुझाव देते हुए कहा कि गाय के अलावा बकरी पालन का भी प्लानिंग करें जिससे अधिक लाभ अर्जित हो सके।

केन्द्रीय मंत्री ने श्री विधि से उन्नत खेती करके अधिक फसल उत्पादन प्राप्त करने वाली कृषि सखी से भी बात की। उन्होने कृषि सखियो को अपने आस-पास के किसानों को उन्नत खेती के बारे में बताकर प्रोत्साहित करने के लिए भी कहा। केन्द्रीय मंत्री ने रासायनिक उर्वकों के उपयोग को कम करने के लिए बैक्टीरिया कल्चर के माध्यम से उत्पादित जैविक खाद का उपयोग फसल उत्पादन में करने का भी सलाह दिया। किसान अमृत लाल राठिया ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उनके रहने के लिए बनाये गये मकान के बारे में बताया। धवईपुर के किसान सुरेन्द्र निषाद ने बताया कि पहले कच्चे मकान में रहना पड़ता था अब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् बनाये गये पक्के मकान में रहने की सुविधा मिल रही है। संतोष कुमार ने मनरेगा के माध्यम से उनके खेत में कूप निर्माण से हो रहे आर्थिक लाभ के बारे में केन्द्रीय मंत्री को बताया। उन्होने कूप निर्माण से सब्जी उत्पादन में मिल रही सहायता तथा प्रति महीने सात से आठ हजार रूपये की आमदनी से भी अवगत कराया। केन्द्रीय मंत्री ने उन्हे अतिरिक्त आमदनी के लिए आम, अमरूद, जामुन और एप्पल बेर की खेती करने के लिए सलाह दिया। इसी प्रकार कटघोरा की रूपा सिंह ने आयुष्मान भारत योजना के तहत् उनके सफल किडनी ट्रांसप्लान्ट से आज स्वस्थ जीवन जीने की कहानी बतायी। उन्होने योजना अंतर्गत मिले आर्थिक सहायता के लिए सरकार का आभार जताया। इसी प्रकार कटघोरा के ही शेखर साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री स्व रोजगार योजना से 25 लाख रूपये का बैंक ऋण प्राप्त हुआ है। जिससे बेकरी का व्यवसाय शुरू करने के पश्चात अच्छा मुनाफा हो रहा है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!