अंबिकापुर: सरगुजा जिले के उदयपुर अंतर्गत ग्राम पतरापारा में हाथियों ने एक ग्रामीण को कुचलकर मार डाला। उदयपुर वन परिक्षेत्र में 9 हाथियों का दल पिछले 25 दिनों से विचरण कर रहा है। वन अमले ने इलाके को रात में ही खाली करा दिया था। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। हाथियों ने सरगुजा जिले में 6 घंटे के अंदर 2 ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया है। बतौली क्षेत्र में बीती (1 शाम लोनर हाथी ने एक ग्रामीण को मार डाला था।
जानकारी के मुताबिक, उदयपुर वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहा दल बीती शाम उदयपुर ग्राम पंचायत के पतरापारा के पास पहुंच गया। प्रशिक्षु डीएफओ अक्षय भोसले की टीम हाथियों की निगरानी में लगी थी। हाथियों की मौजूदगी को देखते हुए वन विभाग ने मुनादी कराकर इलाके के घरों को खाली करा दिया और लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया। हाथी रात को पतरापारा में घुसे थे। सुबह जब लोग नुकसान का जायजा लेने गए, तो आखिरी घर के पास एक ग्रामीण का क्षत-विक्षत शव मिला।