सूरजपुर: नगरीय निकाय व त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा पूरे प्रदेश में चुनावी कार्यक्रमों की घोषणा करने के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी एस जयवर्धन के निर्देश पर चुनावी कार्यक्रमों को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैदी से कार्य कर रहा है और सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए 22 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो आगामी 28 जनवरी तक चलेगी। जिसके बाद दावेदारों के लिए 31 जनवरी तक अपना नाम वापस की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। नाम वापसी के बाद शेष उम्मीदवारों को प्रतीक चिन्हों का वितरण किया जाएगा। नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत अध्यक्ष व पार्षद पद के उम्मीदवारों के लिए 11 फरवरी को एक चरण में मतदान होगा। मतदान के उपरांत 15 जनवरी को मतों की गणना होगी। वहीं त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत ग्राम पंचायतों में वार्ड पंच, सरपंच के साथ जनपद पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्यों का निर्वाचन 17, 20 व 23 फरवरी को संपन्न होंगे। त्रि स्तरीय निर्वाचन के बाद तुरंत ही मतों की गिनती की जाएगी। नगरीय निकाय चुनाव में जिले के नगर पालिका परिषद सूरजपुर, नगर पंचायत बिश्रामपुर, भटगांव, जरही व प्रतापपुर को मिलाकर कुल 78 वार्ड हैं। जिसमें 78 वार्ड पार्षद व पांच अध्यक्ष पद के दावेदार नामांकन करेंगे। इन 78 वार्डों में निर्वाचन के लिए 78 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिले के पांचों नगरीय निकायों में कुल मतदाताओं की संख्या 47319 है। जिसमें से 23715 पुरूष, 23603 महिला मतदाता व 1 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। नपा सूरजपुर के 18 वार्डों में में कुल 18031 मतदाता है, जिसमें 8831 पुरूष व 9200 महिला मतदाता हैं। इसी प्रकार नगर पंचायतों के 15-15 वार्डों में नपं बिश्रामपुर में 4880 पुरूष व 4779 महिला कुल 9659 मतदाता, नपं जरही में 3466 पुरूष, 3159 महिला, 1 तृतीय लिंग कुल 6626 मतदाता, नपं भटगांव में 4314 पुरूष व 4029 महिला मतदाता कुल 8343 मतदाता हैं तथा नगर पंचायत प्रतापपुर में 2224 पुरूष व 2436 महिला मतदाता सहित कुल 4660 अअपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके साथ ही त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन में जिले के 480 ग्राम पंचायतों के कुल 547909 मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में अपना वोट डालेंगे। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत सूरजपुर अंतर्गत जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या 4 हैं। वहीं जनपद पंचायत के 24, ग्राम पंचायतों की संख्या 107 व वार्डों की संख्या 1616 है। सूरजपुर जनपद में कुल 283 मतदान केन्द्र बनाए गएं हैं। इन मतदान केन्द्रों में 71720 पुरूष व 73841 कुल 145561 मतदाता वोट डालेंगे। इन्य जनपदों में जनपद पंचायत भैयाथान में जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या 2, जनपद पंचायत के लिए 23 व ग्राम पंचायत 78 तथा वार्डों की संख्या 1119 है। भैयाथान जनपद में 158 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, यहां 45110 पुरूष व 45356 महिला कुल 90466 मतदाता हैं। जनपद पंचायत रामानुजनगर में जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या 3 व जनपद पंचायत के लिए 24 है। 74 ग्राम पंचायतों में 1131 वार्ड हैं और 200 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जहां 46402 पुरूष व 46372 महिला मतदाता, 2 अन्य कुल 92776 मतदाता शामिल हैं। प्रेमनगर जनपद क्षेत्र में जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या 1 तथा जनपद पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या 12 है। इस जनपद में 46 ग्राम पंचायतें व 606 वार्ड शामिल हैं। यहां मतदान के लिए 86 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं और यहां 23495 पुरूष व 24153 महिला मतदाता सहित अन्य 1 मतदाता को मिलाकर 47649 मतदाता है। जनपद पंचायत प्रतापपुर में जिला पंचायत क्षेत्रों की संख्या 3 तथा जनपद क्षेत्रों की संख्या 25 है। यहां कुल 101 ग्राम पंचायतें है, जिसमें वार्डों की संख्या 1403 है। प्रतापपुर जनपद क्षेत्र में मतदान के लिए 217 मतदान केन्द्र बनाया गया है। यहां कुल 105644 मतदाता है, जिसमें 52193 पुरूष व 53450 महिला तथा 1 अन्य मतदाता शामिल हैं। ओड़गी जनपद पंचायत में जिला पंचायतों निर्वाचन क्षेत्र 2 हैं तथा जनपद निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या 18 है। वहीं ओड़गी जनपद में 74 ग्राम पंचायत व 932 वार्ड हैं। यहां मतदान के लिए 137 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। ओड़गी ब्लॉक में कुल मतदाताओं की संख्या 65813 है। जिसमें 33008 पुरूष व 32805 महिला मतदाता है।