कोरिया: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्याम धावड़े ने नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर एवं शिवपुर चरचा के आम निर्वाचन 2021 में मतदान केन्द्रों के लिए सेक्टर अधिकारियों जोनल अधिकारी की नियुक्ति की है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर के मतदान केन्द्र क्रमांक 01 से 10 तक के लिए जिला शिक्षा अधिकारी संजय कुमार गुप्ता एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 11 से 20 तक के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ललित शुक्ला को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग एम.के.चौधरी को रिजर्व में रखा गया है। इसी तरह नगर पालिका परिषद शिवपुर-चरचा के मतदान केन्द्र क्रमांक 01 स 10 तक के लिए कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना नवीन मेहता और मतदान केन्द्र क्रमांक 11 से 19 तक के लिए जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा अजय मिश्रा को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। जल संसाधन के कार्यपालन अभियंता एम.एल.सोनी को रिजर्व में रखा गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!