अंबिकापुर: नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत सरगुजा जिले के नगर पालिका निगम अंबिकापुर ,नगर पंचायत सीतापुर और नगर पंचायत लखनपुर में मतदान प्रकिया सुचारू रूप से जारी है। कलेक्टर  विलास भोसकर ने मल्टीपरपज स्कूल, वन मंडल अधिकारी परिसर अंबिकापुर में बनाए गए विभिन्न मतदान केंद्रों का जायजा लेकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केन्द्रों में पहुंचकर मतदान कक्षों का अवलोकन किया तथा मतदाताओं के लिए आवश्यक व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी ली तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इसी तरह कलेक्टर श्री भोसकर ने नगरपंचायत लखनपुर।के आदर्श मतदान केंद्र 07, मतदान केंद्र क्रमांक 6 एवं मतदान केंद्र क्रमांक 4 का निरीक्षण कर मतदाताओं से मतदान केंद्र की व्यवस्थाओं पर फीडबैक भी लिया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!