बलरामपुर: नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के अन्तर्गत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के नगर पालिका परिषद् बलरामपुर, नगर पालिका परिषद् रामानुजगंज, नगर पंचायत कुसमी, राजपुर एवं वाड्रफनगर के अध्यक्ष एवं 15-15 वार्ड में पार्षद के निर्वाचन के लिए 11 फरवरी को प्रातः 8.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक मतदान होगा।

नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए 10 फरवरी को संबंधित क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारियों की उपस्थिति में मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण किया गया। मतदान सामग्री मतदान दलों को नगर पालिका परिषद बलरामपुर के लिए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ हिन्दी माध्यम विद्यालय बलरामपुर, नगर पालिका परिषद् रामानुजगंज के लिए तहसील कार्यालय भवन रामानुजगंज, नगर पंचायत राजपुर के लिए शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय राजपुर, नगर पंचायत कुसमी के लिए शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय कुसमी एवं नगर पंचायत वाड्रफनगर के लिए स्वामी आत्मानंद हायर सेकेण्डी स्कूल वाड्रफनगर से किया गया। मतदान दल सभी आवश्यक सामग्रियों का शत-प्रतिशत जांच कर सुरक्षा कर्मियों के साथ संबंधित मतदान केन्द्र के लिए रवाना हुये।

इस दौरान स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय बलरामपुर में जिला पंचायत सीईओ  नयनतारा सिंह तोमर, रिटर्निंग अधिकारी एवं अपर कलेक्टर  आर.एस. लाल, एसडीएम बलरामपुर  अमित श्रीवास्तव ने मतदान पूर्व विभिन्न मतदान केन्द्रों सहित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय आम निर्वाचन के तहत नगरीय निकाय क्षेत्रांतर्गत स्थित सभी कार्यालयों में मतदान के दिन मंगलवार 11 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!