
बलरामपुर::संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला पंचायत सीईओ एवं सदस्य सचिव नयनतारा सिंह तोमर तथा समिति के सदस्य उपस्थित थे। बैठक में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च तक की जाने वाली गतिविधियों के संबंध में चर्चा की गई।
जिला पंचायत सीईओ तोमर ने बताया कि विभिन्न क्रियाकलापों के माध्यम से महिला समूह, किशोरी बालिकाओं, स्वच्छाग्राही दीदियों को शामिल करते हुए आस-पास के लोगों, समुदायों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। महिला सभा का आयोजन कर माहवारी स्वच्छता, ठोस एवं तरल प्रबंधन, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन, शौचालय का निरंतर उपयोगिता के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही वॉश रन, सम्मान समारोह, स्वच्छ एवं सुंदर शौचालय प्रतियोगिता एवं महिला स्वच्छग्राही समूह के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। बैठक में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत, जनपद एवं जिला पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे जिसके लिए उपस्थित सदस्यों एवं संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये।



















