बलरामपुर: जनादेश परब और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा के मार्गदर्शन में सरकार गठन के 1 वर्ष पूर्ण होने पर आदिवासी विकास विभाग द्वारा जिले के छात्रवास में खेलकूद, वाद विवाद अन्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य छात्रों में समर्पण, उत्साह को बढ़ावा देना है। ऐसे आयोजन छात्रों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए भी महत्वपूर्ण है। वाद-विवाद प्रतियोगिता में छात्रों ने विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक विषयों पर अपने विचार भी साझा किए और खेलकूद के माध्यम से विभिन्न प्रतियोगिता में छात्रों ने विभिन्न खेलों में भाग लेकर अपने कौशल का प्रदर्शन किया।
सुशासन दौड़ का किया गया आयोजन
शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर एवं शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बलरामपुर और जनपद पंचायत बलरामपुर के द्वारा संयुक्त रूप से छत्तीसगढ़ शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर सुशासन दौड़ का आयोजन किया गया। सुशासन दौड़ कलेक्टर बंगला (पुराना बस स्टैंड) से प्रारंभ होकर शासकीय कन्या महाविद्यालय बलरामपुर में समाप्त हुआ। सुशासन दौड़ को मुख्य अतिथि जनपद पंचायत उपाध्यक्ष भानुप्रकाश दीक्षित ने हरी झंडी दिखा कर शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रणवीर साय व रक्षित निरीक्षक विमलेश देवांगन सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे। इस आयोजन में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। दौड़ के पश्चात शासकीय कन्या महाविद्यालय प्रांगण में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद उपाध्यक्ष भानुप्रकाश दीक्षित ने सुशासन दिवस के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से अवगत कराते हुए शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। दीक्षित ने विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व को बताते हुए युवाओं का सुशासन में योगदान देने प्रेरित किया। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के मौलिक सिद्धांतो की चर्चा करते हुए शिक्षा के माध्यम से सुशासन स्थापना की प्रेरणा दी। जनपद सीईओ रणवीर साय ने छत्तीसगढ़ शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर शासन द्वारा चलाई जा रही शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, विज्ञान आदि क्षेत्र में संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर के प्राचार्य प्रो. एन.के. देवांगन ने विद्यार्थियों को अपने अधिकार का सदुपयोग एवं कर्तव्य पालन करके शासन-प्रशासन में भागीदार बनने की प्रेरणा देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अंत विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। छात्र वर्ग में प्रथम स्थान अनीश सिंह, द्वितीय स्थान धीरज सिंह व तृतीय स्थान अंकित सिंह ने प्राप्त किया। छात्रा वर्ग में अनामिका प्रथम, ममता द्वितीय एवं कुंती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में पुलिस-यातायात विभाग व स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर तथा शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय बलरामपुर के समस्त अधिकारी-कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।