सूरजपुर: आजादी के 75 वीं वर्षगाठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के सफल आयोजन हेतु विभिन्न विभागों के द्वारा कार्यक्रम किया जाना है। सफल कार्यक्रम हेतु प्रस्तावित कार्य, विवरण एवं विभाग के दायित्व निम्नानुसार है। महर धरोहर हमर गौरव छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के पैतृक ग्राम में तिरंगा यात्रा एवं मशाल रैली का आयोजन खेल विभाग, कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा डिजिटल तिरंगा स्लोगन सहित प्रतियोगिता का आयोजन उच्च शिक्षा विभाग, पुरखा के सुरता छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से संबंधित प्रदर्शनी, चित्रकला, विचार गोष्ठी, संगोष्ठी, 75 वर्ष से अधिक बुजुर्गों से विचार साझा करना, जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने गांव के विकास की टाईम लाईन तैयार कर दस्तावेजीकरण जनसम्पर्क विभाग, मेरा गांव मेरा धरोहर विगत 75 वर्षों से शिक्षा, स्वास्थ्य, तकनीकि, विज्ञान, खेल साहित्य एवं कला के क्षेत्र में देश, राज्य, क्षेत्रीय उपलब्धियों पर स्कूल, कॉलेज में चित्रकला का प्रतियोगिता शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग, हमर संस्कृति हमर विरासत 1847 से अब तक के पुरातात्विक धरोहर 75 वर्ष से अधिक राज्य के पुराने शासकीय भवनों का दस्तावेजीकरण, फोटोग्राफ सहित सर्व तहसीलदार, आजाद पुरोधा आजादी के पुराधाओं पर आधारित नृत्य नाटिका एवं सांस्कृतिक आयोजन शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग, दिव्यांग बच्चों द्वारा देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन समाज कल्याण विभाग, कति सम्मेलन छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं आजादी के पुराधाओं पर आधारित कवि सम्मेलन का आयोजन संस्कृति विभाग, स्मृति वाटिका जिला में अमृत महोत्सव स्मृति वाटिाक के अन्तर्गात 75 पौधों का रोपण, प्रचार-प्रसार अमृत महोत्सव होर्डिंग्स के माध्यम से प्रमुख स्थलो पर प्रचार प्रसार कराना संस्कृति विभाग कार्य होगा।सम्पर्ण कार्यक्रम के संचालन हेतु के. विश्वनाथ रेड्डी सहायक आयुक्त प्रभारी अधिकारी संस्कृति एवं पुरातत्व नोडल अधिकारी होंगे। संबंधित विभाग प्रमुख कार्यक्रम संपन्न कराने के उपरांत कार्यक्रमों का विडियों, फोटोग्राफ एवं अन्य जानकारी इस कार्यालय कराने का कष्ट करे।