
बलरामपुर: कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ने जानकारी दी है कि उपखण्डीय जल परीक्षण प्रयोगशाला रामानुजगंज एवं वाड्रफनगर के संचालन हेतु दैनिक वेतन भोगी में कार्य करने के लिए सहायक रसायनज्ञ, प्रयोगशाला सहायक एवं सफाई कर्मी के 1-1 पदों की आवश्यकता है। सहायक रसायनज्ञ के पद के लिए बी.एस.सी. एवं कम्प्यूटर में एक वर्षीय डिप्लोमा, प्रयोगशाला सहायक के लिए 12वीं विज्ञान समूह एवं कम्प्यूटर तथा सफाई कर्मी के लिए 5वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। उक्त पदों के लिए वॉक इन इंटरव्यू 06 मार्च 2025 को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बलरामपुर, पानी टंकी रोड दहेजवार में प्रातः 11 बजे से साक्षात्कार लिया जाएगा।