बलरामपुर: पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा पुरे प्रदेश में नशा मुक्ति पखवाडे का आयोजन 26 जून 2022 से 14 जून 2022 तक चलाया जा रहा है । जिसके तारतम्य में कुंदन कुमार (भा.प्र.से.) कलेक्टर् बलरामपुर मोहित गर्ग (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के मार्गदर्शन में 26 जून 2022 को थाना शंकरगढ़ अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसके तहत जिला पंचायत यूनिसेफ एनजीओ के द्वारा स्कूली बच्चों एवं महिला संगठनों को नशा से होनें वाले नुकसान के संबंध में जानकारियां दी गयी बाद स्कूली बच्चों एवं गायत्री परिवार द्वारा विशाल रैली का आयोजन किया गया। तत्पश्चात् कन्या शाला स्कूल के ग्राउण्ड में नुक्कड़ नाटक का आयोजन स्कूली बच्चों एवं गायत्री परिवार के द्वारा किया गया।

24 जून 22 को आयोजित विभिन्न स्कूलों में निबंध प्रतियोगिता नशा एक सामाजिक बुराई का आयोजन किया गया था जिसे प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय आये बच्चों को क्रमशः सहिस्ता अंबर, मोहित कुमार गुप्ता, रोनक परवीन को 3100, 2100, 1100 रू. प्रशस्ति पत्र एवं मेडल मुख्य अतिथि संसदीय सचिव चिन्तामणी महाराज के द्वारा प्रदाय किया गया तथा साथ ही कार्यक्रम में योगदान देनें वाले स्कूली प्राचार्यो एवं प्रत्रकार संघ को भी प्रशस्ति पत्र देकर मुख्य अतिथि महोदय के द्वारा सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम पश्चात् नागरिक इलेवन एवं प्रशासनिक इलेवन के मध्य रात्रि कालिन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें नागरिक इलेवन की कप्तानी संसदीय सचिव चिन्तामणी महाराज एवं प्रशासनिक इलेवन की कप्तानी कुंदन कुमार कलेक्टर बलरामपुर के द्वारा किया गया जिसमें नागरिक इलेवन की टीम विजयी रही। उक्त कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम, उप पुलिस अधीक्षक डी. के. सिंह, रक्षित निरीक्षक सनत ठाकुर, थाना प्रभारी शंकरगढ अमित गुप्ता एवं समस्त थाना स्टाप शंकरगढ़ उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!