सूरजपुर: सूरजपुर जिले के प्रशिक्षित मनरेगा में संघ शुक्रवार को जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया। इस दौरान मेड संघ के पदाधिकारी के द्वारा विभिन्न प्रकार की समस्याओं व मांग को लेकर चर्चा किया गया और जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने की बात भी कही गई।

देखिए विभिन्न समस्याओं को लेकर किया गया चर्चा

(1) प्रशिक्षित मेंटो को बिना किसी कारण नही निकाला जावे।

(2) मजदूरी भुगतान के साथ मेंटो का पारिश्रमिक राशी प्रदान किया जावे।

(3) मनरेगा में कार्यरत सभी मेंटो साथियों को कीट बैग मेंट पंजी हेतु व 30 मीटर टेप स्कैल इत्यादि दिया जावे।

(4) सभी कार्यों में मोबाईल मानिटरीगं हेतु मेंटो को मोबाईल प्रदाय किया जावे।

(5) मनरेगा में कार्यरत मजदुरों व मेंट साथियों का मानव दिवस 200 दिन वार्षिक किया जावें।

(6) प्रशिक्षित मेंटो को अनुभव प्रमाण पत्र दिया जावें।

(7) जिन ग्राम पंचायतों में मनरेगा रोजगार सहायक नही हैं उन ग्राम पंचायतों में वहा कार्यरत मेंट साथियों को रोजगार सहायक हेतु प्राथमिकता दिया जावें।

(8) मनरेगा मेंटो को अनियमित कर्मचारी का दर्जा दिया जावे।

(9) मेंट की मजदूरी भुगतान मजदुरी की मजदुरी भुगतान के साथ किया जावें।

10) पूर्व वित्तीय वर्षों की राशी जो मेंट का भुगतान नही हुआ है उसे पूर्ण भुगतान किया जावे।

(11) अन्य विभाग द्वारा मनरेगा का कार्य कराया जा रहा है उसमें मेंटो को अनिवार्य रूप से कार्य पर लिया जावे।

(12) सभी मेंटो को प्रशिक्षण दिया जावे।

इस दौरान जिला उपाध्यक्ष अशोक देवांगन,जिला सचिव राधिका प्रसाद राजवाड़े,जिला सहसचिव ओमप्रकाश कुशवाहा, जिला कोषाध्यक्ष निलेश कुमार,जिला संगठन महासचिव टिटलेश्वर प्रसाद राजवाड़े,जिला मीडिया प्रभारी अजय कुमार,जिला महासचिव मुरारी लाल,जिला संयोजक
पुष्पा शर्मा,जिला महिला प्रवक्ता बसंती राजवाड़े,जिला कार्यकारिणी इन्द्रावती सहित समस्त ब्लॉक प्रतिनिधि व सदस्य उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!