
बलरामपुर: श्रेया गुप्ता मेकओवर एवं चावला जनरल स्टोर अंबिकापुर के संयुक्त तत्वाधान में ब्राइडल शो 2025 का आयोजन किया गया था। जिसमें सरगुजा संभाग सहित आसपास के जिलों से लगभग 15 प्रतिभागियों ने ब्राइडल शो में भाग लिया। ब्राइडल शो में मुख्य अतिथि के रूप में बॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट मुंबई से राजू उर्पो एवं छत्तीसगढ़ हेयर गुरु राज श्रीवास की उपस्थिति में अंबिकापुर सुदामा होटल में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में सभी पार्टिसिपेट ने अपने-अपने मॉडल के साथ अपनी-अपने ब्राइडल मेकअप की प्रस्तुति दी। सभी ने अपने ब्राइडल के साथ रैंप वॉक भी किया। इस दौरान बॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट एवं हेयर गुरु के द्वारा सभी पार्टिसिपेंट का मेकअप को बारीकी से देखा गया। जहां बलरामपुर वासु मेकओवर की संचालिका वर्षा गुप्ता ने अपने मॉडल साक्षी के साथ पार्टिसिपेंट ब्राइडल शो में अपना प्रथम स्थान बनाया। इस दौरान मुंबई से पहुंचे बॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट एवं छत्तीसगढ़ हेयर गुरु के द्वारा वासु मेकओवर की संचालिका वर्षा गुप्ता कि उन्होंने जमकर तारीफ की उन्होंने बताया कि किस तरीके से ब्राइडल तैयार किया जाता है और ब्राइडल में क्या-क्या बारीकियां को ध्यान में रखा जाता है। फर्स्ट विनर बनने के बाद वर्षा गुप्ता को शील्ड प्रशस्ति पत्र देखकर मुख्य अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में पार्टिसिपेंट कर रहे 15 प्रतिभागियों ने भी वर्षा गुप्ता के ब्राइडल की जमकर तारीफ की। आपको बता दे की वर्षा गुप्ता एक कम उम्र में मेकअप के क्षेत्र में एक अच्छी भूमिका निभा रही है। इनके द्वारा तैयार किए गए ब्राइडल की जमकर तारीफ भी हो रही है।
वही मीडिया से चर्चा करते हुए वासु मेकओवर कि संचालिका वर्षा गुप्ता ने बताया कि उनका बचपन से सपना था कि वह मेकअप के क्षेत्र में उन्हें अपना कैरियर सवरना है । जिसको लेकर वह बचपन से ही इस सपना के साथ चल रही थी उन्होंने कहा कि आज उन्हें जब प्रथम स्थान मिला है वह इसको लेकर ऑर्गेनाइजर सहित समस्त अतिथियों का उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा कि उनका यह सफर आगे भी जारी रहेगा। कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए वह इस मुकाम तक पहुंची है। इसके लिए उन्होंने अपने परिजनों का अपने गुरु का धन्यवाद दिया है।
श्रेया मेकओवर अंबिकापुर ने वर्षा गुप्ता की जमकर की तारीफ
श्रेया गुप्ता ने बताया कि वर्षा जब से पार्लर के क्षेत्र में अपना कदम रखा था उसके अंदर एक अलग सा जुनून देखने को मिल रहा था। वह हर काम को बहुत बारीकी से सिखाती थी। मुझे खुशी इस बात की है कि वह मेरी स्टूडेंट रही है और उसने आज इस मुकाम को हासिल किया है। उसके अंदर सीखने की एक अलग से जुनून शुरू से ही मुझे दिखाई देती थी इसलिए हर संभव मेरे द्वारा उसका सहयोग भी किया गया। मैं आज खुश हूं कि मेरी स्टूडेंट इस मुकाम तक पहुंची है। मैं अपने सभी स्टूडेंट से यही कहना चाहती हूं कि आप सभी भी अच्छे से मेहनत करिए और ब्यूटीशियन क्षेत्र में अपना मुकाम हासिल करिए। वही श्रेया गुप्ता ने अपने स्टूडेंट वासु मेकओवर की संचालिका को प्रथम स्थान मिलने पर उन्हें ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं दी।



















