जशपुर: जशपुर पुलिस ने ठगी के एक बड़े मामले का भंडाफोड़ करते हुए दस्तावेजों का धोखे से दुरुपयोग कर कई वाहनों का फर्जी तरीके से वित्त पोषण कराने वाले रैकेट का पर्दाफाश किया है। कोतबा पुलिस ने इस मामले में सरगना शाहरूख खान और उसके सह आरोपी वसीम अकरम को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 बुलेट मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद की है।

इस रैकेट की जानकारी तब सामने आई जब कोतबा निवासी आशीष शर्मा ने 12 अगस्त 2024 को पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई। आशीष को एक अज्ञात वाहन का रजिस्ट्रेशन बुक मिली थी जिसमें उनके नाम पर वित्त पोषित एक वाहन का उल्लेख था, जबकि उन्होंने ऐसा कोई वाहन खरीदा नहीं था। जांच में पाया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने आशीष के दस्तावेजों का दुरुपयोग कर वाहन फाइनेंस कराकर इसे बेच दिया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी ने एसडीओपी पत्थलगांव ध्रुवेश कुमार जायसवाल को इस मामले की बारीकी से जांच के निर्देश दिए। साइबर सेल और मुखबिर की मदद से पुलिस को पता चला कि मुख्य आरोपी शाहरूख खान अंबिकापुर में है। उसे तुरंत हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसमें उसने अपने साथी वसीम अकरम के साथ मिलकर कई वाहनों को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बेचने की बात कबूली।

पुलिस ने आरोपी शाहरूख खान से एक बुलेट वाहन बरामद किया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने अंबिकापुर और सूरजपुर के विभिन्न व्यक्तियों से कुल 10 बुलेट और एक स्कूटी जब्त कर ली है। सह आरोपी वसीम अकरम को भी पुलिस ने हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जिसमें उसने ठगी का अपराध स्वीकार किया। मुख्य आरोपी शाहरूख खान पर पहले से ही थाना सिटी कोतवाली अंबिकापुर और थाना राजपुर में ठगी के मामले दर्ज हैं। पुलिस ने अन्य संलिप्त आरोपियों की पहचान कर ली है और उन्हें जल्द गिरफ्तार करने की योजना है।

पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा, “दस्तावेजों का धोखे से दुरुपयोग कर वाहनों का फर्जी वित्त पोषण और विक्रय करने के इस मामले में शाहरूख खान और वसीम अकरम को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके कब्जे से 10 बुलेट और एक स्कूटी जब्त की गई है। मामले में अन्य आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!