{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"transform":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

बलरामपुर/कुसमी।बलरामपुर जिले के कुसमी-सामरी के वाहन मालिकों ने समय पर भुगतान न होने पर जीएन कंस्ट्रक्शन माइन्स प्रबंधक कैम्पस सामरी बाक्साइट को ज्ञापन सौंप भुगतान की मांग की है, समय पर भुगतान न होने पर कमलेश यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की चेतावनी दी है।आत्महत्या की सूचना सुन मौके पर पुलिस पहुंची।

बलरामपुर जिले के कुसमी-सामरीपाठ में हिंडालको का बॉक्साइट खनन होता है। सामरीपाठ से बाक्साइट ट्रक के माध्यम से मेराल भेजा जाता है। वाहन मालिकों को समय पर भुगतान न होने पर वाहन चिखाने की स्थिति में है। वाहन मालिकों ने जीएन कंस्ट्रक्शन माइन्स कंपनी को ज्ञापन सौंप प्रत्येक माह के 5 तारिक तक भुगतान करने की मांग की है। समय पर भुगतान न होने से फांसी लगाकर आत्महत्या की चेतावनी दी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!