बलरामपुर: शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के लिए 01 नवम्बर 2023 से धान खरीदी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने सभी निगरानी दलों, नोडल तथा राजस्व अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं कि धान के अवैध परिवहन एवं संग्रहण पर लगातार कार्यवाही हो तथा वास्तविक कृषकों से ही धान खरीदी की जाये। उपार्जन केन्द्रों में कृषकों के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं हो ताकि वे सुगमता से धान का विक्रय कर पाये।

कलेक्टर श्री एक्का के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज के मार्गदर्शन में तहसीलदार रामचन्द्रपुर के द्वारा दो पिकअप अवैध धान जब्त किया गया है। तहसीलदार ने बताया कि रात्री एक बजे झारखण्ड से आ रही दो पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 64 बीटी 2361 एवं दूसरे वाहन में वाहन क्रमांक अंकित नहीं था के द्वारा अवैध रूप से धान का परिवहन किया जा रहा था। दोनों वाहनों की जांच के दौरान कुल 115 बोरी अवैध धान जब्त किया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!