बलरामपुर: विभिन्न समाचार माध्यमों में प्रकाशित “वाड्रफनगर से सिविल अस्पताल की लापरवाही, लाखों रूपये की वेंटिलेंटर मशीन कबाड़ में पड़ी हुई है” पर संज्ञान में लेते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2020-21 में कोविड-19 के दौरान भारत सरकार से सिविल अस्पताल वाड्रफनगर (कोविड अस्पताल) के लिये 04 वेंटिलेटर मशीन आबंटित की गई थी जिसमें 02 वेंटिलेटर एवं 02 मोबाईल वेंटिलेटर उपलब्ध कराई गई थी, शासन के निर्देशानुसार 01 वेंटिलेटर मशीन जिला पेण्ड्रा मरवाही को रिलोकेट किया गया था।
वर्तमान में 100 बिस्तरीय अस्पताल वाड्रफनगर में 01 वेंटिलेटर एवं 02 मोबाईल वेंटिलेटर उपलब्ध है परन्तु 100 बिस्तरीय अस्पताल वाड्रफनगर में निश्चेतना विशेषज्ञ व अन्य चिकित्सा विशेषज्ञ नही होने के कारण उक्त समस्त 03 वेंटिलेटर मशीनों को स्टोर शाखा में सुरक्षित रखा गया है जिसे सी.जी.एम.सी. के ईएमआईएस (EMIS )पोर्टल पर रजिस्टर भी किया गया है साथ ही वेंटिलेटर मशीन के रख-रखाव हेतु मेडिसीटी के इंजीनियर भी विजीट करते हैं। उक्त वेंटिलेटर मशीन को अन्य जिले में रि-लोकेट करने हेतु शासन को पत्राचार भी किया जा चुका है। इस संबंध में समाचार माध्यमों में प्रकाशित ख़बर का सीएमएचओ ने खंडन किया है।