रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्योत्सव-2024 के समापन पर, नव रायपुर में आयोजित राज्य अलंकरण समारोह में ‘द हितवाद’ के समाचार संपादक मुकेश एस सिंह को मधुकर खेर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार (प्रिंट मीडिया-इंग्लिश) से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें छत्तीसगढ़ के 24वें स्थापना दिवस समारोह में प्रदान किया गया।

उपराष्ट्रपति  जगदीप धनखड़ ने मुकेश एस सिंह को यह पुरस्कार प्रदान किया। इस विशेष अवसर पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, और अन्य वरिष्ठ मंत्रिमंडल सदस्यों सहित प्रशासन और पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी भी उपस्थित थे।

मुकेश सिंह ने इस सम्मान को अपने वरिष्ठों, मार्गदर्शकों, सहकर्मियों, शुभचिंतकों और मित्रों को समर्पित किया। उन्होंने विशेष रूप से बाबा काशी विश्वनाथ, अपनी मां निर्मला सिंह, पिता सुरेंद्र सिंह, और परिवार के अटूट समर्थन को इस उपलब्धि का आधार बताया।

अपने 28 वर्षों की पत्रकारिता यात्रा में योगदान देने वालों के प्रति आभार प्रकट करते हुए, मुकेश सिंह ने द हितवाद के प्रकाशक एवं महाप्रबंधक राजेंद्र पुरोहित, ग्रुप एडिटर विजय फणसकर, डिप्टी एडिटर राहुल दीक्षित, वर्तमान निवासी संपादक ई. वी. मुरली, और उनके पूर्व मार्गदर्शक आर. कृष्ण दास एवं राजेंद्र महंती का विशेष धन्यवाद किया।

मुकेश सिंह ने कहा कि यह पुरस्कार उनकी कड़ी मेहनत और पत्रकारिता के प्रति समर्पण का परिणाम है, और उन्होंने इसे एक सामूहिक प्रयास का फल मानते हुए सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!