अंबिकापुर: सरगुजा पुलिस की दुपहिया वाहन चोरी के मामले मे कार्यवाही ताबड़तोड़ की है। पुलिस ने 12 नग दुपहिया वाहन बरामद की है।
पुलिस ने बताया कि सुरेन्द्र कुजूर साकिन मठपारा अम्बिकापुर द्वारा पुलिस चौकी होलीक्रॉस हॉस्पिटल आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना 27/02/23 को प्रार्थी अपने भाई को देखने मिशन हॉस्पिटल गया हुआ था जो अपने पल्सर दुपहिया वाहन को हॉस्पिटल के बाहर खड़ा किया था वापस आने के बाद प्रार्थी का मोटरसाइकिल अपने खड़े स्थान पर नही था जो किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया हैं, प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 208/23 सदर धारा 379 भा.द. वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
विशेष टीम को मिशन अस्पताल के पास एक संदिग्ध युवक उक्त हुलिया मे घूमता हुआ मिला जो पूर्व के दुपहिया वाहन चोरी के मामले मे शामिल रहा था विशेष टीम द्वारा संदेही की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो अपना नाम रविदास उर्फ़ पीयूष निवासी जरहाडीह थाना बतौली का होना बताया। आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे हिकमतअमली से पूछताछ करने पर शहर एवं आस पास के छेत्र जिला न्यायालय, मिशन हॉस्पिटल, जिला अस्पताल, बस स्टैंड, कंपनी बाजार से 12 दुपहिया वाहन चोरी कर अपने कब्जे मे रखना स्वीकार किया गया, आरोपी के निशानदेही पर आरोपी के घर से 07 नग दुपहिया वाहन बरामद किया गया एवं 05 नग वाहन अपने घर के आस पास छुपाकर रखा हुआ बरामद कराया गया, चोरी हुए 12 दोपहिया वाहनों मे से 09 प्रकरण थाना कोतवाली मे पंजीबद्ध हैं एवं थाना मणिपुर मे 01 प्रकरण पंजीबद्ध हैं अन्य 2 वाहनो के सम्बन्ध मे 41(1/4)/379 भा.द.वि का इस्तगासा कायम कर मालिक का पत्तासाजी किया जा रहा हैं,आरोपी द्वारा दुपहिया वाहन चोरी करने की घटना कारित करना स्वीकार किये जाने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा।