अंबिकापुर।अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू सरगुजा जिले के दौरे पर हैं यहां सुब्रत साहू ने कलेक्टर संजीव कुमार झा और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन की समीक्षा की इसके तहत सोहगा भिट्ठीकला सुखरी और कालापारा में पहुंचकर अपर मुख्य सचिव ने इसका निरीक्षण किया साथ ही इसके रखरखाव और तकनीकी जानकारी भी एकत्र की जल जीवन मिशन तहत गांव स्कूल आंगनबाड़ी हेल्थ सेंटर और आश्रम शाला में सुगम तरीके से पानी पहुंचाने की योजना है जिसके तहत सरगुजा जिले के अलग-अलग गांव में इसके कार्य किए जा रहे हैं ।

अपने दौरे के दौरान अपर मुख्य सचिव ने इसके निर्माण कार्यों की जानकारी तो ली ही साथ ही साथ इसके रखरखाव के लिए ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा कर  लोगो को जागरूक करने के लिये निर्देशित किया ताकि ग्रमीणों को आसानी से जल मिल सके साथ सही तरीके से जल का संरक्षण एवं संवर्धन किया जा सके उन्होंने तकनीकी जानकारी के साथ ही आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए गए ताकि इस योजना का बेहतर क्रियान्वयन हो सके ग्राम सभा के जरिए योजना को बेहतर तरीके से क्रियान्वित करने के निर्देश भी अपर मुख्य सचिव ने दिए हैं इसके अलावा सोहगा गौठान का निरीक्षण करते हुए अपर मुख्य सचिव ने यहां चल रहे कार्यों की सराहना तो की ही साथ ही साथ यह भी निर्देश दिया कि अलग-अलग कार्यों में अधिक से अधिक संख्या में महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की भागीदारी बढ़ सके इसके लिए प्रयास किए जाएं इसके अलावा सरगुजा जिले में 14 फरवरी से ही स्कूलों को रिओपन किया गया है।

ऐसे में अपने निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य सचिव कालापारा स्थित एक स्कूल में अचानक पहुंचे और यहां स्कूल का निरीक्षण करते हुए शिक्षकों और छात्रों से बात भी की ,अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू के दौरे के दौरान कलेक्टर सरगुजा संजीव कुमार झा जिला पंचायत विनय लंगेह समेत जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!