बलरामपुर: बलरामपुर जिले के राजपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ होली खेली गई। शुक्रवार को आम जनता व शनिवार को नगर से लेकर थानों में पुलिस ने होली खेली गई। सामरी विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने पुलिस थाना राजपुर व पुलिस चौकी बरियों पहुंचकर शहनाई की धुन पर धिरके एक दूसरे को गुलाल और रंग लगाकर शुभकामनाएं दी।
थाना राजपुर में सामरी विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणि महराज ने शनिवार को पुलिसकर्मियों एवं नगरवासियों के साथ होली खेल एक दूसरे को गुलाल और रंग लगाकर शुभकामनाएं दी। वही शहनाई की धुन पर थिरके वही बरियों चौकी पहुंच पुलिसकर्मियों के साथ होली खेली। राजपुर थाने में पहली बार ऐतिहासिक होली खेली गई।
इस दौरान संसदीय सचिव चिन्तामणि महराज, थाना प्रभारी अखिलेश सिंह, एसडीएम चेतन साहू, तहसीलदार सुरेश राय, राजीव गुप्ता, मनोज अग्रवाल, नीलेश जायसवाल, अनिल सोनी, राजेश्वर गुप्ता, रजनीश सिंह, मुन्नालाल चौधरी, गौरीशंकर अग्रवाल, जयगोपाल अग्रवाल, धनसी राम अग्रवाल, सुरेंद्र यादव, शिवनाथ यादव आदि पुलिसकर्मी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।