[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
अंबिकापुर।अगर आपके भी बच्चे या पहचान वाले यूक्रेन में फंसे हैं तो इस नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं यूक्रेन में शुरू हुए युद्ध के बाद सरगुजा जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा ने आज यूक्रेन में फंसे छात्रों के अभिभावक और स्थानीय लोगों के लिए दूरभाष नंबर 9425252891 जारी कर सरगुजा जिले में निवारत सभी लोगो से अपिल की है कि अगर यूक्रेन में सरगुजा के कोई भी निवासी या छात्र छात्राएं फंसे हैं तो उनके परिजन डिप्टी कलेक्टर नीलम टोप्पो को उनके दूरभाष नंबर 9425252891 पर संपर्क कर सकते हैं।
जिला प्रशासन उन छात्र-छात्राओं और परिजनों के मदद के लिए पूर्ण रूप से तैयार है और हर संभव मदद करने का प्रयास करेगा