बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर तहसील कार्यालय भृत्य के भरोसे संचालित हो रही है गांव से ग्रामीणों को विवश होकर वापस लौटना पड़ रहा है।
राजपुर तहसील कार्यालय के अंतर्गत 30 हल्का आता है जनपद पंचायत के करीब सवा लाख की जनसंख्या है। तहसील कार्यालय में गांव के ग्रामीण आय, जाति, निवास आदि दस्तावेज बनवाने दूर-दूर गांव से आते है। मगर कार्यक्रम से अधिकारी-कर्मचारी नही रहने से ग्रामीणों को विवश होकर वापस लौटना पड़ रहा है। इसके अलावा मुख्यालय के अन्य कार्यालय का भी यही हाल है। तहसील कार्यलय के बगल में एसडीएम कार्यालय भी है। इसके बाद भी मुख्यालय से अधिकारी-कर्मचारी नदारत रह रहे हैं। इसका खामियाजा दूर-दराज के ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।
एसडीएम शशि कुमार चौधरी ने कहा कि अधिकारी तातापानी महोत्सव में है, कर्मचारी को देखवाता हूं।