[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
बलरामपुर।बलरामपुर जिले के राजपुर में प्राइवेट स्कूल संस्था वाले स्कूल को व्यापार बनाकर रख दिए हैं। राजपुर में संचालित प्राइवेट स्कूल सेंट जेवियर 52 सीटर बस में 122 छात्र- छात्राएं सवार थे। कुसमी मार्ग बुढाबगीचा के पास शॉर्ट सर्किट से स्कूली बस में धुआं भर गया आग पे काबू पाया गया। मौके पर अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। कक्षा दसवीं के छात्र अमन बेक तत्परता दिखाते हुए बस के पीछे का शीशा तोड़कर बस में सवार सभी छात्र-छात्राएं को सुरक्षित बाहर निकाला। सूचना उपरांत मौके पर तत्काल एसडीएम चेतन साहू व थाना प्रभारी अखिलेश सिंह अपने स्टाफों के साथ पहुंचे।
राजपुर महुआपरा में संचालित प्राइवेट स्कूल सेंट जेवियर में करीब 1300 छात्र- छात्राएं पढ़ाई करते हैं शनिवार को छुट्टी होने के बाद करीब 3:30 बजे बस क्रमांक 07 सीजी 15 डीजे 5381 के चालक विनीत बेक भिलाई खुर्द निवासी 52 सीटर बस में भेड़ बकरियों की तरह 122 छात्र -छात्राओं को बस में खड़े कर शंकरगढ़ के मानपुर जा रहा था। कुसमी मार्ग बुढाबगिचा के पास बस में अचानक शॉर्ट सर्किट से धुआं निकलने लगा मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। मुश्किल से आग में काबू पाया गया। कक्षा दसवीं के छात्र सेवारी निवासी अमन बेक पिता चंदसाय बेक तत्परता दिखाते हुए हथौड़े से पीछे का शीशा तोड़ सभी स्कूली छात्र- छात्राएं को सुरक्षित बाहर निकाला। सूचना उपरांत मौके पर एसडीएम चेतन साहू, थाना प्रभारी अखिलेश सिंह, जेल संदर्शक मनोज अग्रवाल, लीलू अग्रवाल मौके पर पहुंच दूसरी बस मंगाकर छात्र-छात्राएं को उनके घर सुरक्षित पहुंचवाया।
आरटीओ नियम का पालन नही
स्कूली बस 52 सीटर के स्थान पर 122 छात्र- छात्राएं को भेड़ बकरियों की तरह बस में खड़ा कर भेजा जा रहा है। आरटीओ वाले को सब मालूम होते हुए भी शांत बैठ तमाशा देख रहे हैं आए दिन सड़क दुर्घटना हो रही है। प्राइवेट स्कूल संचालक नियम कानून को ताक में रखकर स्कूली बस चला रहे हैं इनके ऊपर राजनीतिक प्रभाव के कारण प्रशासनिक कार्रवाई नही होती।
प्राइवेट स्कूल में स्कूल फीस और बस भाड़ा अधिक है
बलरामपुर जिले के राजपुर में प्राइवेट स्कूल वाले शिक्षा को व्यापार बना दिए हैं। नियम और कानून को ताक में रखकर स्कूल संचालित कर रहे हैं। प्राइवेट स्कूल वाले प्रशासन के गाइड लाइन को दर किनार कर स्कूल फीस और बस भाड़ा वसूल रहे हैं। अभिभावकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जो अभिभावक संस्था के विरुद्ध शिकायत करते हैं उनके बच्चे को शिक्षकों के द्वारा परेशान किया जाता है।
स्कूल बस को जब्त कर थाना में खड़ा करवाया गया है आरटीओ और जिला शिक्षा अधिकारी को कार्यवाही के लिए प्रतिवेदन बनाकर भेजा जा रहा है। स्कूल बस में अब सीट से अधिक छात्र- छात्राएं चलने नही देंगे।
चेतन साहू, एसडीएम राजपुर।
ऐसे संस्था जो नियम के विरूद्ध चल रहे हैं इनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी।
कुंदन कुमार, कलेक्टर बलरामपुर।