सीतापुर/रूपेश गुप्ता: सरगुजा जिले के मैनपाट में अवैध कब्जे पर प्रशासन का बुलडोजर चला है।35 एकड़ भूमि पर 11 लोगो ने कब्जा कर रखा था। जिससे अवैध कब्जे से प्रशासन ने नर्सरी की भूमि को कराया मुक्त।
दरअसल मैनपाट के कुनिया पंचायत में 35 एकड़ नर्सरी की भूमि को संजय यादव,संतोष यादव,हीरा लाल यादव, भोला यादव, होमी यादव, दुरबासा यादव,ब्रिजमोहन यादव,टानेश्वर, लालमणि, देवेन्द्र कुमार और रघुवर यादव द्वारा लम्बे समय से अवैध कब्जा कर उसने मकान और अहाते का निर्माण कर दिया गया था जिसकी शिकायत लगातार की जा रही थी जिसके लेकर आज एस डी एम रवि राही ने राजस्व विभाग और पुलिस विभाग एक टीम गठित कर मौके पर पहुंच कर अवैध कब्जा कर बनाये गये मकान और अहाते को गिरा कर अवैध कब्जा धारियों से जमीन को खाली कराया गया ।
लम्बे समय से मैनपाट अलग अलग छेत्र में अवैध कब्जे का खेल चल रहा था।शासन बदलते ही लगातार प्रशासन द्वारा मैनपाट से अवैध कब्जा खाली कराया जा रहा है।