अंबिकापुर: अंबिकापुर केंद्रीय जेल में बंद एक हजार से अधिक कैदियों ने प्रयागराज कुंभ से लाए गए गंगाजल से शाही स्नान किया। जेल प्रशासन द्वारा इस विशेष आयोजन के लिए विशेष कुण्ड बनाया गया था, जहां मंत्रोच्चार और पूजा-पाठ के बीच कैदियों ने डुबकी लगाई। 

जेल में भक्ति का माहौल

प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा के विशेष निर्देश पर कैदियों को जेल के भीतर ही कुंभ स्नान की सुविधा दी गई। इस दौरान जेल में भक्ति भाव का माहौल देखने को मिला। 

अधिकारियों के अनुसार प्रयागराज कुंभ से विशेष रूप से गंगाजल मंगवाया गया था। इसके बाद जेल परिसर में विशेष पूजा-पाठ कर कैदियों को स्नान कराया गया। कैदियों ने इस मौके को अपनी आत्मशुद्धि का अवसर बताया और भक्ति भाव से कार्यक्रम में हिस्सा लिया।जेल प्रशासन ने स्नान के लिए विशेष कुण्ड बनवाया था, जिसमें कैदियों ने गंगाजल से डुबकी लगाई। इस आयोजन को लेकर कैदियों में खास उत्साह देखने को मिला। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!