अभिषेक सोनी

अंबिकापुर। शहर में 8 फरवरी को एक गंभीर और अराजक घटना सामने आई, जब एक स्कूल के फेयरवेल समारोह के दौरान छात्रों ने कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए यातायात नियमों का खुला उल्लंघन किया। बताया जा रहा है कि यह वीडियो ओरियंट पब्लिक स्कूल के छात्रों द्वारा किया गया है, जिसमें नाबालिग छात्र तेज रफ्तार में गाड़ियां दौड़ाते और खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं। 



छात्रों ने शहर के व्यस्ततम  अंबिकापुर के विभिन्न रोड पर बाइक और कारों से तेज रफ्तार में स्टंट किए। ज़िग-ज़ैग ड्राइविंग और बेलगाम वाहन दौड़ाने की वजह से सड़क पर चल रहे अन्य राहगीरों की जान को खतरा उत्पन्न हो गया।  रिंग रोड शहर का मुख्य व्यावसायिक और परिवहन मार्ग है, जहां 24 घंटे भारी वाहन चलते हैं। ऐसे संवेदनशील स्थान पर इस तरह की लापरवाही से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता था। 

इस स घटना के बाद सबसे बड़ा सवाल स्कूल प्रशासन की जिम्मेदारी पर उठ रहा है।  क्या प्राचार्य और शिक्षकों को इस बात की जानकारी नहीं थी कि उनके छात्र इस तरह की हरकत कर सकते हैं?  क्या स्कूल ने छात्रों को अनुशासन में रखने के लिए कोई कदम उठाया था?  क्या अभिभावकों को यह पता था कि उनके बच्चे कानून तोड़ने वाले हैं? यदि स्कूल प्रशासन को इस घटना की जानकारी थी और उन्होंने इसे रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया, तो यह उनकी लापरवाही दर्शाता है।

वहीं, यदि उन्हें इसकी भनक भी नहीं थी, तो यह उनकी प्रशासनिक नाकामी और स्कूल की अनुशासनहीनता को उजागर करता है। इतनी बड़ी घटना के बावजूद यातायात पुलिस ने तत्काल कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिससे उनकी निष्क्रियता भी सामने आई है।  अब सवाल उठता है कि क्या प्रशासन इस मामले में कोई कड़ी कार्रवाई करेगा? 

यातायात प्रभारी विजय कैवर्त्य ने बताया कि इस मामले में एसपी ने निर्देश दिए है।वीडियो में अधिकतर वाहनों के वाहन क्रमांक दिख रहे है उस आधार पर रजिस्टर्ड नंबर से मोबाइल नंबर निकाले जा रहे हैं।मोबाइल नंबर के माध्यम से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। जिसमें कुछ गाड़ियां किराए कीभी है वाहन मालिकों को बुलाकर पूछताछ की जाएगी।गाड़ियों पर चलानी कार्रवाई के साथ अधिक से अधिक कार्रवाई की जाएगी।

इन्हें भी पढ़ें

ब्रेकिंग: अंबिकापुर यातायात प्रभारी तृप्ति सिंह राजपूत को हटाया गया, विजय कैवर्त्य को सौंपी गई जिम्मेदारी.. देखिए आदेश

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!