बलरामपुर: बलरामपुर में बजरंग दल नेता सुजीत स्वर्णकार और युवती की संदिग्ध मौत को लेकर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने फिर चक्काजाम कर दिया। लोग पुलिस के 72 घंटे बाद भी मामले का खुलासा नहीं किए जाने से नाराज हैं। चक्काजाम के दौरान पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।बड़ी संख्या में चौक चौराहा पर सुरक्षा बल  तैनात किया गया है ।बलरामपुर कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला है।


दरअसल जिला मुख्यालय से लगे डुमरखी के जंगल में 27 मई सोमवार सुबह बजरंग दल के जिला सह संयोजक सुजीत स्वर्णकार (25 वर्ष) और किरण काशी (22 वर्ष) का शव मिला था। घटनास्थल पर उनकी स्कूटी और मोबाइल भी मिले थे। शुरुआती जांच में हाथ-पैर के साथ कमर में निशान के कारण सुजीत की पीट-पीटकर हत्या की आशंका जताई गई थी।

आपको बता दे कि बजरंग दल नेता सुजीत और युवती का शव मिलने के बाद बलरामपुर में आक्रोशित लोगों ने दो दिन पहले भी शहर बंद कर NH-343 पर 4 घंटे चक्काजाम किया था। उस दौरान SDM और पुलिस अफसरों ने आश्वस्त किया था कि 72 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!