अम्बिकापुर: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2023 हेतु 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना के संबंध में गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। वीडियो कांफ्रेंस में ई.व्ही.एम एवं डाक मतपत्रों की मतगणना के संबंध में राज्य के सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सहित निर्वाचन में संलग्न अधिकारियों को मतगणना की बारीकियां और इस दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी गई।
मतगणना हेतु भारत निर्वाचन आयोग के नियमों का पालन सुनिश्चित करने एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु चाक चौबंद व्यवस्था रखने निर्देशित किया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मतगणना दिवस व मतगणना की कार्यवाही, डाक मतपत्रों का पुनर्सत्यापन, डाक मत पत्रों की गणना के बाद ई.व्ही.एम में दर्ज किए गए मतों की गणना की प्रक्रिया, प्रत्येक राउंडवार परिणामों की घोषणा, गणना उपरांत की जरूरी कार्यवाही, ईवीएम सीलिंग, इत्यादि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
वीडियो कॉन्फ्रेंस में जिले से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुन्दन कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील नायक, पोस्टल बैलेट नोडल एवं नगरनिगम आयुक्त अभिषेक कुमार, सभी रिटर्निंग आफिसर, सहायक रिटर्निंग आफिसर, एवं निर्वाचन से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।