बलरामपुर: संयुक्त जिला कार्यालय भवन के एनआईसी कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर कुन्दन कुमार ने जिले में शिक्षा गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए प्रारंभ किये गये मिशन-90 से अधिकारियों को अवगत कराया तथा इसके अंतर्गत की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी साझा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हम किसी न किसी परीक्षा को उत्तीर्ण कर यहां पहुंचे हैं। इसलिए हमारी कोशिश होनी चाहिए कि छात्रों को भी हम इन जानकारियों से अवगत कराएं। कक्षाओं के समूह को लेकर गु्रप बनाएं जाये ताकि उन तक सही जानकारी पहुंचाई जा सके। आप सभी अधिकारी स्वस्फूर्तः होकर विद्यादान के इस पहल से जुड़े ताकि जिले में छात्र-छात्राओं के साथ अधिकारियों तथा समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिष्ठित लोगों से उनका संवाद हो। अपने अनुभवों से छात्रों को अवगत कराएं और एक बेहतर शिक्षानुकूल माहौल जिले में तैयार हो सके, ऐसी कोशिश होनी चाहिए। इस पहल में अधिकारी निरीक्षण के दौरान छात्रों को मोटिवेट करें तथा उनके रूचि के विषय में उन्हें सहयोग कर सकते हैं। एक स्कूल को गोद ले सकते हैं।
तत्पश्चात् कलेक्टर ने बैठक में पूर्व निर्धारित बिन्दुओं पर अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कोविड-19, कलेक्टर कॉन्फ्रेंस एजेण्डा, धन्वंतरी मेडिकल स्टोर, जल जीवन मिशन, लोक सेवा गारंटी, जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का निराकरण व धान खरीदी के बारे में संबंधित अधिकारियों से सिलेसिलेवार जानकारी ली। कलेक्टर श्री कुमार ने कोविड-19 की समीक्षा करते हुए कहा कि संक्रमण की रोकथाम सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। कोविड जांच को बढ़ाते हुए संक्रमित पाये गये व्यक्तियों को आइसोलेट व उनके सम्पर्क में आये व्यक्तियों की भी जांच सुनिश्चित की जाये। संक्रमण की चेन तोड़ने से ही फैलाव को सीमित किया जा सकेगा। होम आइसोलेशन की सतत् निगरानी हो, दवाईयों का वितरण किया जाये तथा आपात स्थिति में सहयोग के लिए सर्विलांस टीम को भी तैयार रखें। तत्पश्चात कलेक्टर कुन्दन कुमार ने राजीव गांधी भूमिहिन किसान न्याय मजदूर योजना के प्रगति के संबंध में सभी एसडीएम से क्रमशः जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आज अंतिम प्रकाशन किया जाना है सभी अधिकारी जिला कार्यालय को तत्काल जानकारी भेजना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने बैठक में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की समीक्षा की। अभियान के अंतर्गत संचालित गतिविधियों की जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी से ली। उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र-भ्रमण के दौरान आंगनबाड़ियों का अनिवार्य रूप से भ्रमण करें तथा पालकों से बात कर उन्हें स्वच्छता व पोषण के बारे में जानकारी दें। कलेक्टर श्री कुमार ने स्वामी आत्मानंद स्कूलों में रिक्त शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक पदों पर तत्काल भर्ती करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने अधिक से अधिक गौठानों को मल्टीएक्टिविटी सेन्टर के रूप में विकसित करने के लिए सीईओ जनपद पंचायत, कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य पालन तथा एनआरएलएम की टीम को संयुक्त रूप से कार्ययोजना तैयार कर क्रियान्वयन करने को कहा। बैठक के अंत में कलेक्टर ने जनदर्शन में 15 दिनों से अधिक लंबित आवेदनों को आगामी एक सप्ताह में निराकृत कर सूचित करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एस.एस. पैंकरा, संयुक्त कलेक्टर आर.एन.पाण्डेय सहित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!