सूरजपुर: छत्तीसगढ़ में बारिश शुरू होते ही मछली पकड़ने का सिलसिला शुरू हो चुका है। ताजा तस्वीर सूरजपुर के ग्राम रामनगर से सामने आई है। यहां रेण नदी पर स्थित मोहरा एनिकट परियोजना में इन दिनों मछली पकड़ने वालों का जमावड़ा लग रहा है। जिले के अलग-अलग इलाके से लोग रामनगर के डैम में मछली पकड़ने के लिए पहुंच रहे है।



दरअसल, शनिवार को डैम का पूरा गेट खोल दिया गया। जिससे डैम में भरा पानी कम हो चुका था। इसके बाद रामनगर के अलावा आसपास के गांव के लोगों मछली पकड़ने के लिए पहुंचे रहे। इस दौरान डैम के करीब बाइक और साइकिलों भी लाइन लगी रही। नदी में बीच में सैकड़ों की संख्या में लोग जाल पकड़कर मछली पकड़ते नजर आए। जिसमें बच्चे, युवा, बुजुर्ग सभी शामिल रहे।

देखे video

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!