सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कावासी लखमा का बड़ा बयान आया हैं।सरगुजा के बतौली की शराब बोतल से कीड़े निकलने वाले वायरल वीडियो पर बोले आबकारी मंत्री दारू में मिलावट करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी छत्तीसगढ़ में शराब में मिलावट बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषी अधिकारियों पर होगी सीधे कार्यवाही होगी।अभी तक छत्तीसगढ़ में शराब पीने से कोई बड़ी घटना नही घटी है। गुजरात और बिहार में जहरीली शराब से मौत के कई मामले अब तक सामने आ चुके हैं।
गौरतलब है कि बतौली के अंग्रेजी शराब दुकान से 3 दिन पूर्व एक चिकित्सक ने शराब खरीदा था।दुकान में ही शराब के बोतल में कीड़े मिलने से चिकित्सक और अन्य ग्राहकों ने हंगामा मचा दिया और कीड़े मील शराब के बोतल का वीडियो बना कर वायरल कर दिया।कीड़े मिले शराब के बोतल के सम्बंध में जब राज्य के आबकारी मंत्री कवासी लखमा से पूछा गया तो उन्होंने उच्चाधिकारियों पर कार्यवाही करने की बात कही।