बलरामपुर: बलरामपुर जिले के राजपुर आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में सोमवार को खाद की किल्लत से परेशान होकर किसानों ने सोसायटी और एसडीएम कार्यालय में घेराव कर एनएच में सांकेतिक चक्का जाम किया। प्रशासन के आश्वासन पर प्रदर्शन समाप्त हुआ।
बारिश का समय आ गया है किसानों को खेती की चिंता सता रही है। सोमवार को दर्ज़नो गावों से किसान आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में खाद लेने आए हुए थे। किसानों के बैठने के लिए जगह न तो पीने के लिए पानी की व्यवस्था थी। ग्राम लड़ुआ निवासी एक किसान भीड़ में बेहोश होकर गिर गया मौके पर उपस्थित किसानों ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट कराया प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजा गया। खाद नही मिलने के कारण किसानों ने सोसायटी और एसडीएम कार्यालय में घेराव कर रेस्ट हाउस के सामने एनएच सड़क पर सांकेतिक चक्का जाम किया।
सोसायटी से 2060 किसान 20 हजार बोरी खाद लेते हैं
राजपुर सोसायटी से 29 ग्राम पंचायत के 2060 किसान इफको 6000, डीएपी 6000 व यूरिया खाद 8000 कुल 20 हजार बोरी खाद लेते हैं। इस सत्र सोसायटी में यूरिया खाद 1900 बोरी आया था। 1300 बोरी 200 किसानों को दिया गया है। सोसायटी में वर्तमान में यूरिया 600 बोरी, नैनो 381 बॉटल, 1919 खाद 10 क्यूंटल उपलब्ध है खाद की किल्लत से किसान परेशान है।
सोसायटी में खाद रेट
सोसायटी में खाद के रेट यूरिया 266.50, इफको 1185, डीएपी 1200, नैनो 500 ग्राम 240 व 1919 खाद 92 रुपए किलो मिलता है वही खुले दुकानों पर अधिक रेट पर किसानों को खाद लेना पड़ रहा है, इस पर प्रशासन का ध्यान नहीं है।