सूरजपुर: सूरजपुर में 24 घंटों से लगातार जारी बारिश ने जहां जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है वही नदी नाले उफान है।लगातार जारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने भी चिन्हांकित जगहों पर अपनी ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।ताकि कोई दुर्घटना घटित ना हो।

वही इस बारिश से कई गांव टापू में तब्दील हो गए हैं ओर प्रशासन के द्वारा लगातार लोगों से नदी नालों से दूर रहने की अपील की जा रही है।

बता दें कि सूरजपुर में बीते 24 घंटे से बारिश का दौर जारी है जहां इस बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।वही लगातार हो रही बारिश ने अब लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी है।लगातार बारिश होने से नदियों का एकाएक जलस्तर बढ़ गया है।

नदी नाले उफान पर होने की वजह से कई गांव का संपर्क जिला मुख्यालय स्थित टूट गया है और गांव टापू में तब्दील हो गए हैं।बरहाल स्थिति को देखते हुए प्रशासन अपनी ओर से लोगों के आवागमन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने में जुटा हुआ है वही पुल पुलियों के ऊपर स्टॉपर लगाकर लोगों से पुलों को पार नहीं करने की अपील की जा रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!