बलरामपुर/कुसमी। बलरामपुर जिले के कुसमी एसडीएम ने सोशल मीडिया में वीडियो वायरल करने वाले तीन लोंगो को न्यायालय से जेल भेजा।

एसडीएम करुण कुमार डहरिया ने बताया कि सागर पैकरा पिता सूरजन पैकरा निवासी कुसमी द्वारा भूमि खसरा नम्बर 745/1 का नक्शा बटांकन, दुरूस्त करने के  संबंध आवेदन न्यायालय तहसीलदार कुसमी के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। जिस पर राजस्व प्रकरण दर्ज कर सुनवाई 24 दिसंबर 2018 को वाद भूमि खसरा नम्बर 745/1 का नक्शा बटांकन, दुरूस्त का आदेश पारित किया गया था। उक्त आदेश से क्षुब्ध होकर मुमताज पिता जमालुद्दीन, मुस्ताक पिता जमालुद्दीन, अस्ताक पिता जमालुद्दीन, नेसार पिता जमालुद्दीन, कमरूद्दीन पिता जमालुद्दीन व कलाम पिता जमालुद्दीन सभी निवासी ग्राम कुसमी द्वारा न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी के समक्ष अपील प्रस्तुत किया गया था,जिस पर राजस्व प्रकरण दर्ज कर सुनवाई की गई। सुनवाई उपरान्त प्रस्तुत अपील को अस्वीकार किया गया एवं आलोच्य आदेश  24 दिसंबर 2018 को विधि सम्मत पाते हुए यथावत रखा गया  साथ ही उभयपक्षकारों को वर्तमान राजस्व अभिलेख में दर्ज रकबा तथा प्रस्तावित नक्शा अनुसार चिन्हांकन एवं नक्शा बटांकन करने हेतु राजस्व निरीक्षक एवं हल्का पटवारी को आदेशित किया गया। 06 दिसंबर 2024 एवं ज्ञापन 11 दिसंबर 2024 के अनुपालन में राजस्व निरीक्षक एवं हल्का पटवारी मौके पर उपस्थित हुए। हल्का पटवारी द्वारा पूर्व मौखिक सूचना दी गई थी कि अपीलार्थीगण विवादित प्रवृत्ति के व्यक्ति है एवं अपने स्वामित्व की 25 डीसमील से अधिक भूमि पर काबिज है। मौके में आदेश के क्रियान्वयन के दौरान विवाद की स्थिति निर्मित हो सकती है।जिसके कारण अधोहस्ताक्षरकर्ता द्वारा थाना प्रभारी कुसमी से पुलिस बल मांग कर उपलब्ध करा दिया गया था। भूमि चिन्हांकन के दौरान नेसार, सहबाज उर्फ भोलू एवं अन्य लोगो के द्वारा विवाद किए जाने पर स्वयं मौके पर उपस्थित हुआ। एसडीएम द्वारा समझाईश दिए जाने उपरान्त भी शांत नहीं हुए एवं शासन-प्रशासन एवं अधिकारी-कर्मचारी के उपर अनर्गल टीका टीप्पणी करने लगे। उक्त दौरान वीडियो बनाकर सोशल मीडिया ग्रुप में प्रसारित कर शासन-प्रशासन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी की छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया। तीन लोंगो को 151 के तहत केस दर्ज कर न्यायालय से जेल भेजा गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!