आशीष कुमार गुप्ता बतौली/सेदम: सरगुजा जिले के बतौली में डॉक्टर डे के विशेष मौके पर बीएमओ की अगुवाई में 8 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचविहीन पहाड़ी कोरवा क्षेत्र कोईलारढोढ़ी सरमाना पहुंच शिविर लगाया गया । शिविर में 50 विशेष जनजाति पंडो / पहाड़ी कोरवा परिवारों का स्वास्थ्य जांच किया गया।

बीएमओ डॉक्टर संतोष सिंह ने बताया कि डॉक्टर डे के शुभ अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र बतौली टीम द्वारा पंडो / पहाड़ी कोरवा जनजाति के पहुंची विहीन क्षेत्र ग्राम सरमना के आश्रित ग्राम कोईलार ढोढ़ी पगडंडी रास्ता में चलकर 8 किलोमीटर पहुंचकर शिविर लगाया गया। जहां

शिविर में 50 से अधिक पहाड़ी कोरवा लोगों को स्वास्थ्य परिक्षण बल्ड प्रेशर, शुगर जांच, सिक्लिंग जांच, डायरिया, बुखार सहित अन्य जांच किया गया, साथ भी दवा वितरण किया गया। पहाड़ी कोरवा 50 परिवारों को हेल्थ कार्ड, सिक्लिंग कार्ड, आयुष्मान कार्ड भी दिया गया।

पहाड़ी कोरवा परिवारों को किया गया जागरूक

बीएमओ संतोष सिंह ने बताया कि मौसमी बीमारियो से बचने ताजा भोजन खाने, क्लोरिनयुक पानी पीने, ढोढी, कुंआ में क्लोरिन गोली को समय समय में डालकर पानी का उपयोग करने, और बासी भोजन का सेवन से बचने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही सांप डंस से बचने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरीज को ले जाने हेतु पहाड़ी कोरवा परिवारों को बताया गया और झाड़ फूंक से दूर रहने की सलाह दी गई।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं का जांच और कुपोषित बच्चों के खान पान सहित नियमित रूप से आंगनबाड़ी भेजने हेतु समझाया गया। शिविर में बीएमओ डॉक्टर संतोष सिंह, अरुण टोप्पो, सरदाकर भोय, दिलीप एक्का,संजय सिंह, आनंद मसीह, भैरवनाथ सिंह, गौतम गुप्ता, साक्षी पन्ना,ईश्वर दयाल एक्का, आलोक कुमार सहित अन्य स्टाप, मितनिन, उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!