बलरामपुर: बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर के राजीव गांधी चौक पर एकलव्य आवासीय विद्यालय कोटराही के बड़ी संख्या में छात्र सड़क पर उतर गए और सड़क जाम कर दिया। जिससे अंबिकापुर बनारस मार्ग पूरी तरह प्रभावित हो गया। सड़क पर उतरे छात्रों ने हॉस्टल अधीक्षक को हटाने की मांग करने लगे।

छात्रों ने बताया कि उनके हॉस्टल में बिजली पानी भोजन की अच्छी व्यवस्था नहीं है।जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बच्चों ने बताया कि हमारी समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। सड़क जाम होने की जानकारी लगते ही अधिकारी कर्मचारियों में हड़कंप मच गई ।जानकारी लगते ही तहसीलदार,विकासखंड शिक्षा अधिकारी, जनपद सीईओ सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। जहां छात्रों को समझाने की कोशिश की गई।घंटों मशक्कत के बाद छात्र छात्राओं को पहुंची टीम ने समझाया। जिसके बाद छात्र सड़क से हटे वही हॉस्टल में पानी की तत्कालिक व्यवस्था को लेकर बोर खनन कराने के लिए मशीन भेजी गई साथ ही साथ पानी टैंकर की भी व्यवस्था की गई। वही इस मामले पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हॉस्टल अधीक्षक के द्वारा हॉस्टल में कमियों को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है जिसकी वजह से आज सारा समस्या उत्पन्न हुआ है। उन्होंने कहा कि जल्दी सारी समस्याओं को दूर कर लिया जाएगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!