अंबिकापुर:  उपसरपंच चुनाव के दौरान सरगुजा जिले के मैनपाट में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे के साथ झूमाझटकी और मारपीट करते नजर आ रहे हैं।


जानकारी के मुताबिक, यह विवाद आपसी रंजिश के कारण हुआ। एक गुट अखिलेश यादव का है, जबकि दूसरा गुट भीमन यादव का। दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए और जमकर हाथापाई हुई।  हैरानी की बात यह है कि इस विवाद को लेकर अब तक किसी भी पक्ष ने कमलेश्वरपुर थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। हालांकि, इस झड़प का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

घटना मैनपाट के कमलेश्वरपुर थानाक्षेत्र के ग्राम कुदारीडीह की बताई जा रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!