आशीष कुमार गुप्ता
बतौली /सेदम: सरगुजा जिले के विकासखंड बतौली स्थित सुवार पारा से बटाइकेला पहुंच मार्ग में बने छोटे पुल से ऊपर 5 फीट पानी बह रहा है जिससे पांच गांव प्रभावित हुए हैं इसके साथ ही यात्री बस स्कूल जा रहे शिक्षक, बच्चे अन्य कार्यों से बतौली ब्लॉक आने वाले ग्रामीण जनों को 25 से 30 किलोमीटर घूम कर जाना पड़ रहा है।



बरसात के मौसम आते ही और अधिक वर्षा होने पर प्रत्येक वर्ष मान नदी मंगारी में बना यह पुल के ऊपर से नदी का पानी बहता है जिससे लोगों के ऊपर पुल पार करने का खतरा मंडराते रहता है पूर्व में जान जोखिम में डाल पुल पार करने के दौरान ग्रामीण बह गया था।

नही है सांकेतिक चिन्ह
सुवारपारा से बटाइकेला मार्ग में बने इस पुल में सांकेतिक चिन्ह नहीं है पुल के ऊपर पानी बहने से विरिमकेला ,बटाइकेला, नकना, महेशपुर , नयाबांध के ग्रामीण जनों को परेशानी का सामना करना पड़ता है

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!