सूरजपुर: केन्द्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं को हितग्राहियों तक सीधे पहुंचाने के लिए 16 दिसंबर से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत जिले में हुई। जिसके अंतर्गत जिले में चिन्हित किये गये पांच स्थलों में जिला प्रशासन के पूरे प्रशासनिक अमले ने शिविर स्थल में आए आमजन को शासन की जनहितैषी योजनाओं से जोड़ने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। जिले के पांच जनपद पंचायत जिसमें भैयाथान, पटना (रामानुजनगर), कनकपुर (प्रेमनगर), बसदेई (सूरजपुर), रमकोला (प्रतापपुर) शामिल थे, जिसमें विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत प्रत्येक व्यक्ति को शासन की योजनाओं से जोड़ने के लिये वृहद स्तर पर प्रचार प्रसार किया गया था, जिसके परिणाम स्वरूप कार्यक्रम में बड़े स्तर पर भीड़ इकट्ठा हुई थी।

कार्यक्रम में आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान योजना, क्रिसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन-धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, नैनो उर्वरक का उपयोग, स्वाइल हैल्थ कार्ड, उन्नत कृषि यंत्र इत्यादि सम्मिलित थे। जिसमें आए हुए लोगो द्वारा पंजीयन कराया गया एवं अपने रूची अनुरूप जानकारी ली गई।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रायपुर से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के वक्तव्य से जिले के नागरिक भी जुड़ सके इसके लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के मंच को भी इंटरनेट द्वारा एलईडी के माध्यम से जोड़ा गया था। इस एलईडी के माध्यम से उपस्थित जन प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से रूबरू हुए। कार्यक्रम में प्रेमनगर विधानसभा के विधायक श्री भूलन सिंह मरावी भी उपस्थित थें उन्होंने विकसित संकल्प भारत यात्रा के उद्देश्य से अवगत कराया। इसके साथ ही उन्होंने सभी उपस्थित जनो को शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।

सभी कार्यक्रम स्थलो पर मोबाइल वैन रथ का स्वागत गीत व नृत्य के साथ किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल में समूह की दीदियों द्वारा धरती करे पुकार एवं स्कूली छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति की गई। हाई स्कूल ग्राउंड बसदेई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के सीधे प्रसारण एवं उद्घाटन अवसर पर प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी, जिलाअध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम, जिला पंचायत सदस्य सुमन विजयप्रताप सिंह, जिला मंत्री संदीप अग्रवाल, शहर अध्यक्ष अजय अग्रवाल, रामानुजनगर अध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्याय, नगर पंचायत उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार गोयल, पार्षद अजय सिंह, किसान शिवशंकर साहू, जिला मंत्री संस्कार अग्रवाल व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!