सूरजपुर: वैध तरीके से रेत खनन एवं परिवहन के लिए आज ग्राम खोपा में माइनिंग अधिकारी की उपस्थिति में ग्राम बैठक का आयोजन किया गया। सभा में ग्राम वासियों के साथ करंजी पुलिस प्रभारी संजय गोस्वामी, सरपंच, उप सरपंच एवं ठेकेदार भी उपस्थित थे।
बैठक में खनिज अधिकारी ने रेत खनन से संबंधित नियमों को बताया और ठेकेदार को नियमानुसार कार्य किए जाने हेतु निर्देशित किया। इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि ठेकेदार यदि नियम अनुसार कार्य करता है तो ग्राम वासियों को कोई आपत्ति नहीं है। नियम विरुद्ध कार्य किए जाने पर गांव वालों ने विरोध दर्ज कर कार्यवाही किए जाने के सम्बंध में निर्णय लिया। पिछले पखवाड़े भर में ही अवैध परिवहन करने वाले ट्रक, टिपर व ट्रैक्टर पर कार्यवाही करते हुए 3.28 लाख की राजस्व वसूली जुर्माने के तौर पर की गई है। माइनिंग अधिकारी ने अवैध खनन व परिवहन पर निरंतर कार्यवाही करने की बात कही है।