अंबिकापुर/सेदम: हैंडपंप खराब होने से लोगो को पेयजल की समस्या हो रही है।ग्राम पंचायत सेदम के बस स्टैंड और खालपारा में जाम पेड़ के नीचे स्थित हैंड पंप 15दिनों से खराब पड़ा हुआ है और सेदम उरांवपारा में 2 हैंड पंप 3 महीने से खराब पड़ा है जिससे मोहल्लावासियों को पानी की समस्या बनी हुई है।ग्राम पंचायत सेदम में वर्षों पूर्व 25लाख की स्वीकृति से नल जल योजना के अंतर्गत हैंड पंप में समर्सिबल पंप लगाकर और गांव मोहल्ला में पाइप लाइन काविस्तार किया गया था जो कुछ ही वर्षों में शोपीस बन गया लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद ग्रामीण जनों को पेयजल हेतु भारी मशक्कत का सामना करना पड़ता है पीएचई विभाग के अधिकारी कर्मचारी की हड़ताल में चले जाने से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है उनकी हड़ताल समाप्त होते ही हैंडपंप मरम्मत का कार्य शुरू किया गया है
इस संबंध में पीएचई के इंजीनियर प्रदीप केरकेट्टा ने बताया कि हैंडपंप मरम्मत हेतु कर्मचारी सेदम जा रहे हैं जल जीवन मिशन अंतर्गत जल्द ही टंकी निर्माण हेतु टेंडर दिया जाएगा जिससे पानी की समस्या नहीं रहेगी