बलरामपुर: बलरामपुर जिले के राजपुर पुलिस थाना हमेशा सुर्खियों में रहा। पुलिस का काम अब गांव के ग्रामीण कर रहे हैं। ग्राम कोरगी के सरपंच ने ग्रामीणों की मदद से दो मवेशी सहित पांच लोंगो को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। ग्राम कोरगी निवासी 35 वर्षीय सरपंच जगत राम पिता सुठन राम ने पुलिस थाना पहुंच केस दर्ज कराया कि मंगलवार को उमेश मरावी पिता दशरथ मरावी, महफूल अंसारी पिता समसुद्दीन अंसारी, समसुद्दीन अंसारी पिता अब्दुल अंसारी , संपत यादव पिता जगत यादव व लक्ष्मण पनिका पिता झिटकु पनिका दो नग गाय को जंगल के रास्ते से बूचड़खाने ले जा रहे थे। सरपंच व गांव के ग्रामीणों ने दो नग गाय व पांच लोंगो को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने पांचों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ पशु अधिनियम के तहत कार्रवाई किया।

करवां और कोरगी अमदरी बना पशु तस्करी का अड्डा

राजपुर मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर करवां व कोरगी अमदरी में मवेशी को लाकर रखते हैं इसके बाद पिकअप और ट्रक पर लोड कर रात्रि में बूचड़खाने पहुंचाया जाता है। गांव के ग्रामीणों ने बताया कि मवेशी तस्करी काफी दिनों से चल रहा है। मगर सेटिंग के कारण इनका वाहन कही चेकिंग नहीं होता।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!