सूरजपुर: सूरजपुर जिले में बीती रात कोल परिवहन करते एक ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। घटना के बाद, आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने गायत्री कोल परिवहन मार्ग पर चक्काजाम कर दिया और नौकरी एवं मुआवजे की मांग को लेकर उग्र प्रदर्शन किया।

यह घटना विश्रामपुर थाना क्षेत्र के कुरुवा गांव में घटी, जहां युवक की मौत के बाद ग्रामीणों में गुस्सा भड़क उठा। सड़क पर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि कोल परिवहन के दौरान इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं और उन्हें जल्द से जल्द मुआवजा तथा नौकरी की व्यवस्था की जाए।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बातचीत शुरू कर दी है, ताकि चक्काजाम खत्म किया जा सके और शांति व्यवस्था बनी रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!